वज्रपात की चपेट मे आने से अधेड़ की मौत, गांव में पसरा मातम
वज्रपात की चपेट मे आने से अधेड़ की मौत, गांव में पसरा मातम
फुल्लीडुमर. बेलसिरा गांव के समीप खेत में वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे की है. जानकारी के अनुसार बेलसिरा गांव निवासी कमलेश्वरी यादव के पुत्र राम कुमार यादव (45) मवेशी के लिए चारा काटने गांव के समीप खेत में गए थे. इसी बीच तेज गर्जना के साथ खेत में वज्रपात हो गया. जिससे उक्त व्यक्ति उसकी चपेट में आकर बेहोश हो गया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण व परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर लाया गया. चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के चीख-पुकार से पूरा अस्पताल गमगीन हो गया. राम कुमार की पत्नी दुलो देवी व अन्य सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गुलशन कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे व परिजनों से घटना की जानकारी ली. मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के दो पुत्र दिलखुश यादव व संतोष कुमार यादव तथा एक पुत्री ब्यूटी कुमारी है. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया व प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार अस्पताल पहुंचे व परिजनों को सांत्वना दी.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
