बाइक सवार महिला पर विक्षिप्त व्यक्ति ने फेंका ईंट, जख्मी

थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघा-पंजवारा मुख्य मार्ग एसएच 84 पर गोनरचक गांव के समीप रविवार की दोपहर बाइक से जा रहे दंपती पर एक विक्षिप्त व्यक्ति ने अचानक ईंट फेंक दी.

By SHUBHASH BAIDYA | October 26, 2025 7:12 PM

धोरैया. थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघा-पंजवारा मुख्य मार्ग एसएच 84 पर गोनरचक गांव के समीप रविवार की दोपहर बाइक से जा रहे दंपती पर एक विक्षिप्त व्यक्ति ने अचानक ईंट फेंक दी. इस घटना में महिला सन्हौला थाना क्षेत्र के श्रीचक गांव निवासी रिंकू देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि उनके पति बाल-बाल बचे. वहीं ग्रामीणों की मदद से घायल रिंकू देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं चिकित्सक डॉ मनेश पोद्दार ने बताया कि मुंह में अधिक चोट लगने की वजह से जबड़ा टूट गया है. घायल के परिजनों ने बताया कि रिंकू देवी अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर इसी थाना क्षेत्र के जाखा गांव छठ पूजा समारोह में शामिल होने जा रही थी, इसी दौरान गोनरचक के समीप घटना हो गयी. घटना के बाद आरोपी व्यक्ति वहां से फरार हो गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है. आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है