ऊपरचकमढ़िया दुर्गा पूजा समिति की बैठक

जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपरचकमढ़िया गांव में दुर्गापूजा को लेकर मंगलवार को पूजा कमेटी की मंदिर प्रांगण में बैठक हुई

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | September 16, 2025 9:12 PM

जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपरचकमढ़िया गांव में दुर्गापूजा को लेकर मंगलवार को पूजा कमेटी की मंदिर प्रांगण में बैठक हुई. इस बार पूजा में शांतिपूर्वक माहौल में भव्य व आकर्षक पंडाल के बीच प्रतिमा प्रतिष्ठापित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर सुदृढ व्यवस्था करने पर सहमति बनी. विस्तृत चर्चा के क्रम में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विमर्श हुआ. मौके पर बुद्धिजीवी सह सेवानिवृत प्रधान शिक्षक किस्टो प्रसाद यादव, सरपंच रीतलाल यादव, भोला यादव, रामनरेश यादव, हाकिम यादव, सुरेंद्र यादव, अनिल उर्फ मुन्ना यादव, सुरेश यादव, महेश यादव, संजय यादव, पूरन रविदास, लक्ष्मीकांत यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है