शंभुगंज के कसबा में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक, विस चुनाव की तैयारी पर चर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव का समय ज्यों-ज्यों नजदीक आता जा रहा है अमरपुर विस क्षेत्र में राजनीतिक सियासी सागर तेज होती जा रही है.

By SHUBHASH BAIDYA | September 10, 2025 8:31 PM

शंभुगंज. बिहार विधानसभा चुनाव का समय ज्यों-ज्यों नजदीक आता जा रहा है अमरपुर विस क्षेत्र में राजनीतिक सियासी सागर तेज होती जा रही है. साथ ही चाहे एनडीए हो या महागठबंधन राजनीतिक जमीन को मजबूत करने में कोई कमी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. शंभुगंज प्रखंड में एनडीए कार्यकर्ताओं ने विस चुनाव की तैयारियों को लेकर कसबा पंचायत में बैठक आयोजित की. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह ने की. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मो रहमान उपस्थित थे. बैठक में दर्जनों एनडीए कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र की 19 पंचायतों में संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की. साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी हर घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया. कार्यकर्ताओं ने विकसित बिहार के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया. अमरपुर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी को अधिक मतों से जिताने की रणनीति बनायी गयी. प्रखंड जदयू अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने बताया कि राज्य का विकास अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा बन रहा हैं. कार्यकर्ताओं का मानना है कि नीतीश कुमार की सरकार बनने से अमरपुर का चौमुखी विकास होगा. वहीं कार्यकर्ताओं ने अबकी बार फिर नीतीश कुमार का नारा बुलंद किया. इस मौके पर पवन झा, संतोष ठाकुर, तारक अनवर, शबीर राजा, मंटू यादव, नवल मंडल सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है