दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को गर्म रॉड से दागा

शंभुगंज थाना क्षेत्र के पैदापुर गांव में दहेज में एक लाख नगद और एक सोने की अंगूठी नहीं देने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को गर्म लोहे के रॉड से दाग कर हत्या करने का प्रयास किया

By SHUBHASH BAIDYA | November 18, 2025 8:04 PM

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के पैदापुर गांव में दहेज में एक लाख नगद और एक सोने की अंगूठी नहीं देने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को गर्म लोहे के रॉड से दाग कर हत्या करने का प्रयास किया. घटना के बाद किसी तरह भाग कर महिला अपने मायके पहुंची और फिर अपने पिता के साथ थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए पति, ससुर, सास आदि के विरुद्ध लिखित शिकायत की. जानकारी के अनुसार पैदापुर गांव के किशुन साह के पुत्र शैलेंद्र कुमार की शादी वर्ष 2023 में मुंगेर जिले के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनौली गांव के नवल किशोर साह की पुत्री चांदनी कुमारी के साथ हुई थी. शादी के बाद एक पुत्र को भी जन्म दिया. लेकिन महिला को उसके ही पति, सास और ससुर द्वारा दहेज में एक लाख नगद और सोने की अंगूठी की मांग करते हुए तरह-तरह से प्रताड़ित की जाने लगी. जब चांदनी कुमारी ने प्रताड़ना का विरोध किया तो उसे लोहे के रॉड को गर्म कर शरीर पर दाग कर जान से ही मारने का प्रयास किया. जिससे वह जख्मी हो गयी. घटना के बाद किसी तरह भागकर महिला अपने मायके पहुंची. चांदनी कुमारी के भाई विनोद कुमार घटना के बाद समझाने के लिए पैदापुर गांव पहुंचे तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. जिसके बाद चांदनी कुमारी अपने पिता के साथ शंभुगंज थाना पहुंची और पति शैलेंद्र कुमार, ससुर किशुन साह व सास राधा देवी के विरुद्ध लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है