एक सप्ताह से बंद है मंदार का रोपवे, लाखों का हो रहा नुकसान
एक सप्ताह से बंद है मंदार का रोपवे, लाखों का हो रहा नुकसान
बौंसी. मंदार तराई में लगा पर्यटन विभाग का रोपवे पिछले एक सप्ताह से बंद पड़ा है. मालूम हो कि आकाशीय बिजली की वजह से इसके ड्राइव में खराबी आ गयी है. जिसके कारण रोपवे के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है. गर्मी की वजह से इन दिनों मंदार में आने वाले देश-विदेश के सैलानियों को पर्वत शिखर पर जाने में परेशानी हो रही है. दूसरी और जैन श्रद्धालुओं को भी रोपवे परिचालन नहीं रहने से पर्वत शिखर स्थित जैन मंदिर जाने में उन्हें परेशानी हो रही है. जानकारी हो की गर्मी के कारण जहां पर्यटकों की संख्या पहले से ही कम हो गयी थी. वहीं अब इसके ड्राइव के जल जाने से परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. जिसके कारण यहां घूमने आए सैलानियों को पर्वत शिखर जाने में परेशानी हो रही है. रोपवे खराब होने से पर्यटन विभाग को अब तक करीब चार लाख रुपए राजस्व का नुकसान हो चुका है. एक अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन 300 से 400 पर्यटक रोपवे के जरिए पर्वत शिखर तक जाते थे. पर्यटन विभाग के प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि ड्राइव वज्रपात की वजह से जल गया था. जिसे मरम्मत करने के लिए कोलकाता और कोलकाता से बेंगलुरु भेज दिया गया है. साथ ही नये ड्राइव की खरीद के लिए भी ऑफिस को प्रपोजल दिया गया है. उम्मीद है तीन-चार दिनों में परिचालन आरंभ हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
