बिजली गुल कर विवाहिता प्रेमिका से मिलने गया युवक धराया, थाने पहुंचा मामला

सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार देर रात एक महिला को अपने प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ लिया.

By SHUBHASH BAIDYA | September 12, 2025 8:18 PM

महिला के साथ धराया युवक निकला रिश्ते में चचेरा देवर

थाने में दोनों पक्षों के बीच पूरे दिन चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा

बांका. सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार देर रात एक महिला को अपने प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद मामले की सूचना 112 के पुलिस पदाधिकारी को मिलते ही मौके पर पहुंचे और बंद कमरे से महिला व उसके प्रेमी को अपने कब्जे में लेकर थाने लाया. बताया जा रहा है कि उक्त गांव की एक महिला, जो एक बच्चे की मां है और उसका पति कोलकाता में काम करता है. महिला अपने छोटे बच्चे के साथ गोतनी व अन्य परिजनों के बीच गांव में रहती है. गुरुवार रात करीब 12 बजे गांव स्थित ट्रांसफार्मर से पहले पूरे गांव की लाइट को बंद कर दिया गया. जिसके बाद उमस भरी गर्मी में लोगों की नींद खुल गयी और घर में मौजूद गोतनी ने देखा कि गांव में अंधरा होने के साथ ही मेरी छोटी गोतनी के कमरे में एक युवक घुसा. इसके बाद गोतनी ने घर के अन्य परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद घर के सभी सदस्य जमा हुए और महिला को दरवाजा खोलने के लिए कहा तो उन्होंने पहले दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ने की बात कही तो महिला ने किसी तरह अपना गेट को खोला. जिसके बाद परिजन कमरे में घुसे और तलाशी लेने पर कमरे के अंदर ही छिपकर बैठे पड़ोस के ही बलबीर कुमार को पकड़ा.

इसके बाद महिला के परिजनों ने युवक को रस्सी में बांधकर कमरे रखा और उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और पहले स्थानीय स्तर पर मामले को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों को अपने कब्जे में लेकर थाने लाया गया, जहां पूरे दिन दोनों पक्ष के लोगों के बीच आपसी समझौता चलता रहा.

इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कमरे में पकड़ा गया युवक महिला का रिश्ते में चचेरा देवर लगाता है. जिसे लेकर दोनों के बीच में आपसी समझौता चल रहा है. अगर पीड़िता व उसके परिजनों के द्वारा आवेदन दिया गया तो आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है