बाइक के धक्के से युवक जख्मी, रेफर

शहर स्थित गोला चौक के समीप बाइक के धक्के से एक युवक जख्मी हो गया.

By SHUBHASH BAIDYA | September 13, 2025 9:24 PM

अमरपुर. शहर स्थित गोला चौक के समीप बाइक के धक्के से एक युवक जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी शहर के वार्ड नंबर नौ निवासी मनोज हरी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉ दिवाकर सिंह ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी ने बताया कि शनिवार की सुबह वह सब्जी की खरीदारी करने गोला चौक आया था. तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर उन्हें धक्का मार दिया. जिससे वह जख्मी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है