आपसी रंजिश में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो नामजद गिरफ्तार
सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत भदरिया गांव में आपसी रंजिश में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.
सुईया थाना क्षेत्र के भदरिया गांव की घटना, परिजनों में मचा कोहराम
कटोरिया. सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत भदरिया गांव में आपसी रंजिश में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान भदरिया गांव निवासी सुरेश यादव के 25 वर्षीय पुत्र रोहित यादव के रूप में हुई है. इस घटना के संबंध में मृतक की पत्नी यशोदा देवी के बयान पर मेंहदी गांव के पांच नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं सुईया थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मेंहदी गांव में छापेमारी कर फकीर यादव के पुत्र सह नामजद अभियुक्त अजीत यादव एवं एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में एक आरोपी नाबालिग है.हत्याकांड के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में मृतक रोहित यादव की पत्नी यशोदा देवी ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब चार बजे उसके पति को मेंहदी गांव निवासी अशोक यादव, बालमुकुंद यादव, अजीत यादव, अनिल यादव आदि ने घर से गांव के बगल स्थित चाउमीन दुकान पर बुलाया. फिर शाम करीब सात बजे लाठी-डंडे व पत्थर से प्रहार कर मारपीट कर पति रोहित यादव की निर्मम हत्या कर दी. हत्याकांड की सूचना पर सुईया थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा व अपर थानाध्यक्ष आकाश आर्यन दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. जिला मुख्यालय से पहुंची एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए कई साक्ष्य भी जुटाए.
घटना को लेकर पीड़ित परिजनों में मचा कोहराम
भदरिया गांव में युवक रोहित यादव की हुई निर्मम हत्या की घटना से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पत्नी यशोदा देवी दहाड़ मारते-मारते बार-बार बेहोश हो जा रही थी. वहीं पांच वर्षीया पुत्री खुशबू कुमारी, ढाई वर्षीया पुत्री स्वीटी कुमारी, मां बानो देवी, पिता सुरेश यादव सहित अन्य रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. इधर चर्चा है कि मृतक रोहित यादव व हत्याकांड के नामजद अभियुक्त दो दिन पूर्व ही कोलकाता से एक साथ घर लौटे थे. मेंहदी गांव के युवकों को कोलकाता ले जाकर महाराजी खाना पकाने का कार्य कराया जा रहा था. घर लौटने के बाद मजदूरी के पैसों के लेन-देन के बाद उत्पन्न विवाद में हुई मारपीट के दौरान रोहित यादव की हत्या कर दी गयी. हालांकि पुलिस टीम सभी बिंदुओं पर गहन जांच-पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
