सड़क पर पानी बहाने के विवाद में युवक पर हमला कर किया जख्मी

थाना क्षेत्र के बेला गांव में शुक्रवार को एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.

By SHUBHASH BAIDYA | September 12, 2025 7:33 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के बेला गांव में शुक्रवार को एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जानकारी के अनुसार, चापाकल का पानी सड़क पर बहाने को लेकर हुए विवाद में मणिकांत साह एवं उसके सहयोगियों ने पड़ोसी कांग्रेस साह पर दबीया से हमला कर दिया. हमले में कांग्रेस साह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि जख्मी के बच्चों ने चापाकल का पानी सड़क पर बहा दिया था. इसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया. आरोप है कि इसी दौरान मणिकांत साह ने दबीया से वार कर कांग्रेस साह को लहूलुहान कर दिया. जख्मी अवस्था में उन्हें आनन-फानन में रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. मामले को लेकर जख्मी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है