सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग में गंगापुर गढैल गांव के समीप हादसा

By SHUBHASH BAIDYA | December 3, 2025 7:11 PM

फोटो 3 बांका 02-थाना के समीप वाहन में शव व परिजन. अमरपुर. अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग में गंगापुर गढैल गांव के समीप मंगलवार को अज्ञात वाहन के धक्के से जख्मी व्यक्ति की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक गंगापुर गढैल गांव निवासी राजेंद्र दास (55) थे. उनकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. उनकी पत्नी शांति देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुत्र प्रीतम दास ने बताया कि मंगलवार को सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने पिता को धक्का मार दिया. घटना के बाद चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. जख्मी हालत में पिता को रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भिजवा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि राजेंद्र दास काफी मृदुल स्वभाव के व्यक्ति थे. उन्हें तीन पुत्र व चार पुत्री है. इसमें तीन पुत्री की शादी हो चुकी है. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. उधर पुलिस ने बताया है कि फिलवक्त घटना को लेकर परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है