चावल का गर्म पानी गिरने से युवक झुलसा, रेफर

नगर पंचायत वार्ड संख्या सात में रविवार को चावल का गर्म पानी गिरने से एक युवक झुलस गया.

By SHUBHASH BAIDYA | September 14, 2025 6:23 PM

अमरपुर. नगर पंचायत वार्ड संख्या सात में रविवार को चावल का गर्म पानी गिरने से एक युवक झुलस गया. परिजनों ने घायल युवक सोनू ठाकुर को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जख्मी ने बताया कि घर के बरामदा पर चूल्हे पर चढ़ा चावल का बर्तन उतार रहा था. इसी क्रम में असंतुलित होकर चावल का गर्म पानी उसके ऊपर गिर गया, जिससे वह झुलस गया. वहीं रेफरल अस्पताल में डॉ अमित कुमार शर्मा ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है