लरिया बांध में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
थाना क्षेत्र के बेला व महगामा गांव के बीच स्थित लरिया बांध में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी.
अमरपुर. थाना क्षेत्र के बेला व महगामा गांव के बीच स्थित लरिया बांध में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह की है. मृतक की पहचान बल्लीकित्ता पंचायत के रामचंद्रपुर ईटहरी गांव निवासी उदय यादव का 18वर्षीय पुत्र सागर यादव के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, उक्त युवक सुबह अपने हमउम्र दोस्तों के संग बहियार गया था. इसी दौरान वह स्नान करने के लिए बांध में चला गया, जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया. वहां मौजूद बच्चों के द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीण व परिजन बांध पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला. आनन-फानन परिजनों ने इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया, जहां डॉ दिवाकर सिंह ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मृतक परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की मां ललिता देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बेहद शांत व मृदुभाषी स्वभाव का युवक था. हाल ही में इंटर परीक्षा पास कर आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहा था. मृतक तीन भाई था. मृतक का बड़ा भाई मिस्टर यादव अपने पिता उदय यादव के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. छोटा भाई सत्यम यादव घर पर रहकर पढ़ाई करता है. उधर घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया. पुलिस ने बताया कि फिलवक्त परिजन के द्वारा थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
