Banka News : टोटो व बाइक की टक्कर, युवक की मौत, एक रेफर

खेसर-फुल्लीडुमर मुख्य मार्ग के गोरखडीह गांव के समीप सड़क दुर्घटना

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:29 PM

फुल्लीडुमर.

खेसर-फुल्लीडुमर मुख्य मार्ग के गोरखडीह गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, पथड्डा गांव निवासी बालदेव यादव का पुत्र बबलू यादव (20) व घुटियारा गांव निवासी रविंद्र यादव का पुत्र पंकज यादव अपनी बाइक पर सवार होकर खेसर से अपने गांव की ओर जा रहा था. इसी क्रम में घटना स्थल के समीप फुल्लीडुमर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे टोटो ने बाइक में सामने से धक्का मार दिया. मौके पर ही बबलू यादव की मौत हो गयी. हालांकि स्थानीय लोग व पुलिस की मदद से दोनों को उपचार के लिए फुल्लीडुमर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद बबलू यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना में गंभीर रूप से जख्मी पंकज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में भी चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. इस संबंध में खेसर थानाध्यक्ष बलबीर विलक्षण ने बताया है कि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक व टोटो को जब्त कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

कुहका गांव में मिट्टी का दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार लोग घायल

कटोरिया.

प्रखंड के दामोदरा पंचायत अंतर्गत कुहका गांव में बुधवार की अहले सुबह हुई मुसलाधार बारिश, मेघ गर्जन व आंधी-तूफान के बीच मिट्टी की दीवार ध्वस्त हो गयी. जिससे जमीन पर सो रहे एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गये. घायलों में तीन महिलाएं व एक बच्ची शामिल हैं. परिजनों ने मिट्टी की दीवार के नीचे दबे भोला यादव की पत्नी सुनीता देवी (40वर्ष), विजय यादव की पुत्री प्रीति कुमारी (6वर्ष), भरत यादव की पत्नी जीरा देवी (45वर्ष) व स्व भुमेश्वर यादव की पत्नी चुनरी देवी (55वर्ष) को एंबुलेंस द्वारा रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक डा अमित महाजन ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. जख्मी चुनरी देवी के पसली की हड्डी टूट गयी है. जिसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर किया गया है. घटना के संबंध में जख्मी जीरा देवी ने बताया कि वे सभी घर के भीतर जमीन पर ही सोए थे. बुधवार की अहले सुबह करीब तीन बजे अचानक मुसलाधार बारिश व मेघ गर्जन के बीच मिट्टी की दीवार ध्वस्त हो गयी. जिसके नीचे नींद में सो रहे सभी लोग दब गये. शोर सुनकर जुटे परिजनों व ग्रामीणों ने मलवे के नीचे से सभी घायलों को बाहर कर अस्पताल लाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version