मध्यप्रदेश के सीएम आज कटोरिया में करेंगे चुनावी जनसभा

मध्यप्रदेश के सीएम आज कटोरिया में करेंगे चुनावी जनसभा

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | October 28, 2025 9:50 PM

कटोरिया विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी पूरनलाल टुडु के समर्थन में मांगेंगे वोट कटोरिया. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कटोरिया विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी पूरनलाल टुडु के पक्ष में आगामी 29 अक्टूबर बुधवार को कटोरिया हाइस्कूल के मैदान पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उक्त कार्यक्रम की सफलता को लेकर जहां एक ओर एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं कार्यक्रम स्थल पर हैलीपैड निर्माण व सुरक्षा के व्यापक इंतजाम को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं. कटोरिया इंस्पेक्टर मनीष कुमार व इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी ली. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्योतिष मंडल, नगर अध्यक्ष रोहित पंडित, संतोष कुमार सुमन, सन्नी चौधरी, राजेश चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है