छोटे व स्वस्थ परिवार की महत्ता से लोगों को कराया अवगत

प्रखंड के डोमसरणी पंचायत अंतर्गत सुपाहा गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | December 5, 2025 8:44 PM

ग्राम चौपाल में परिवार नियोजन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कटोरिया. प्रखंड के डोमसरणी पंचायत अंतर्गत सुपाहा गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो द्वारा संचालित किया गया. कार्यक्रम में सुपाहा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शुभम कुमार व आशा कार्यकर्ता सुनीता देवी के अलावा काफी संख्या में महिलाएं व योग्य दंपति शामिल हुए. ग्राम चौपाल का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन पर समुदाय को जागरूक करना रहा. सत्र के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न परिवार नियोजन विधियों, उनके लाभ व छोटे एवं स्वस्थ परिवार बनाने के महत्त्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. साथ ही बच्चों के बीच उचित अंतराल रखने से होने वाले स्वास्थ्य लाभों पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा महिलाओं को आयरन-फोलिक एसिड टैबलेट के महत्व के बारे में बताया गया. प्रतिभागियों को एनीमिया से बचाव व स्वस्थ गर्भावस्था सुनिश्चित करने के लिए आइएफए टैबलेट नियमित रूप से लेने की सलाह दी गयी. इसी क्रम में उपस्थित महिलाओं के बीच आइएफए टैबलेट का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान समुदाय के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. चर्चा में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक अपने प्रश्न पूछे व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की. जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में पिरामल फाउंडेशन की गांधी फेलो राधा, स्वाशति बोरा व करुणा फेलो गंगोत्री का महत्वपूर्ण योगदान रहा. सुपाहा में आयोजित यह ग्राम चौपाल परिवार नियोजन, प्रजनन स्वास्थ्य व पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत प्रभावी व सफल साबित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है