लगातार बारिश होने से लोहागढ़ नदी उफान पर, डायवर्सन क्षतिग्रस्त
विगत दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लोहागढ़ नदी उफान पर है. पानी के तेज बहाव होने से नदी में बने डायवर्सन कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गयी है
फुल्लीडुमर. विगत दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लोहागढ़ नदी उफान पर है. पानी के तेज बहाव होने से नदी में बने डायवर्सन कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गयी है. स्थानीय ग्रामीणों ने खतरे निसान के रूप में दोनों छोर पर बांस में लाल कपड़े बांध दिया गया है. इसके बाबजूद भी लोग जान हथेली पर रखकर आबाजाही कर रहे हैं. स्थानीय ग्रामीण जगत भारती, रतिदेव शेखर, तारानंद व अमीत कुमार आदी ने बताया कि क्षतिग्रस्त डायवर्सन के संबंध में विभाग के वरीय अधिकारी को जानकारी दे दी गयी है. बताया गया कि पानी का बहाव कम होने पर शीघ्र ही डायवर्सन को मरम्मत कर दी जायेगी. ताकि यातायात सुविधा सुचारुपूवर्क बहाल हो सके. मालूम हो कि दिवंगत पूर्व सांसद दिग्विजय सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान फुल्लीडुमर एंव बेलहर प्रखंड की सीमा क्षेत्र बहोरना गांव के पास लोहागढ़ नदी में वर्षो पूर्व पुल का निर्माण कराया था. विगत दो-तीन वर्ष पूर्व लोहागढ़ नदी में बाढ़ आ जाने के कारण पुल टूट गया था. जिसके कारण राहगीरों व स्थानीय लोगों का खेसर बाजार से संपर्क टूट गया. लोहागढ़ नदी पर नये सिरे से पुल बनाया जायेगा. इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा डायवर्सन तैयार कर यातायात सुविधा सुगम किया गया था. लेकिन लगातार बारिश होने से इस डायवर्सन के कई जगहों पर कटाव होने के साथ-साथ क्षतिग्रस्त हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
