निरीक्षण : मंडल कारा में बंदियों की समस्या सुन त्वरित समाधान के दिये निर्देश
बंदियों को श्रम योगी मानधन योजना, स्वास्थ्य संबंधी दी गयी जानकारी
डीएम व एसपी ने कारा में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन
प्रतिनिधि, बांका.डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने गुरुवार को मंडल कारा बांका का निरीक्षण किया गया. जेल अधीक्षक आशीष रंजन ने पौधा भेंट कर दोनों का स्वागत किया. इसके बाद डीएम व एसपी ने कारा के अंदर स्थापित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. बंदियों ने राष्ट्रगान के बाद स्वागत गान की प्रस्तुति देकर उनका अभिनंदन किया. प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी व श्रम अधीक्षक ने इस दौरान मंजूषा पेंटिग भेंट की. वहीं इस दौरान डीएम व एसपी ने दीप प्रज्वलित कर ई-श्रम कार्ड व लेबर कार्ड बनाने के लिए आयोजित कैंप का शुभारंभ किया. बंदी दरबार में डीएम व एसपी ने बंदियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. बंदी दरबार कार्यक्रम में श्रम योगी मानधन योजना, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गयी, रोजगार के विषय पर बंदियों को जागरूक किया गया. कारा में आरसेटी के माध्यम से कराये गये प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी बंदियों के बीच वितरित किया गया. इस अवसर पर काराधीक्षक आशीष रंजन, प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी सुभाष कुमार, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता आशीष कुमार, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सौरव कुमार, श्रम अधीक्षक निखिल रंजन, सहायक अभियंता धीरज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर थानाध्यक्ष सहित कारा पदाधिकारी व कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद थे.
कारा निरीक्षण कर दिये निर्देश
विभिन्न कार्यक्रम के बाद डीएम व एसपी ने कारा का निरीक्षण किया. इस दौरान कारा अस्पताल, वार्ड, रसोईघर आदि का जायजा लिया गया. फिर दोनों निरीक्षी पदाधिकारियों के ने सुरक्षा अंकेक्षण किया. इसमें कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
