सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण मंत्री को लिखा पत्र
सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण मंत्री को लिखा पत्र
बांका. कटोरिया विस के भावी प्रत्याशी सह समाजसेवी रासबिहारी सिंह ने पथ निर्माण मंत्री को एक पत्र लिखकर कटोरिया विस के वंचित जगहों पर सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण की मांग की है. जिसमें बांका से जयपुर झारखंड सीमा तक करीब 45 किमी पथ का चौड़ीकरण, श्याम बाजार से छदुआ टोला, बंगवरिया, साहु पोखर, सरूआ, जंगलपुरा, गोकुला बाजार आदि जगहों सड़का का निर्माण, जमदाहा मोड़ से करमटांड खोरी मोड़, पडमान घाट, गोडा जोर, जमदाहा से मनीया एवं डेम बाजार से चिडैया मोड़ तक सड़क निर्माण आदि कार्य शामिल है. वहीं ऊर्जा एवं मद्य निषेध मंत्री को पत्र लिखकर घर के ऊपर से गुजरे विद्युत तार को विभागीय पहल के तहत हटवाने की मांग की गयी है. जिसमें कटोरिया विस के सिहषी बांध व कोटहासार आदि जगहों पर घर के ऊपर से हाइवोल्टेज तार गुजरने से ग्रामीणों को परेशानी होने की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
