सदर अस्पताल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
सदर अस्पताल परिसर में रविवार को विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बांका. सदर अस्पताल परिसर में रविवार को विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोवैज्ञानिक डॉ एमयू फारूक ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के गरीब और कमजोर वर्ग को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराना इस कार्यक्रम का लक्ष्य है. डीएलएसए मुक्त कानूनी सहायता कर रहा है. साथ ही लोक अदालतों का आयोजन भी किया जा रहा है. आम लोगों तक पहुंचने के लिए प्राधिकरण विभिन्न माध्यमों से लोगो तक पहुंच रहा है. जिनमें पंपलेट वितरण, सेमिनार और नुक्कड़ नाटक आदि शामिल है. दूर दराज के इलाकों को मोबाइल वेन के जरिये जागरूकता फैलायी जा रही है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नागरिक अधिक कमजोरी के कारण न्याय से वंचित ना रहें. मौके पर मौजूद डॉ उमर गनी ने भी कानूनी जानकारी दी. इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी, पीएलभी खूशबू कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
