देवोत्थान एकादशी पर आज मनाया जायेगा लक्ष्मी नारायण मंदिर का स्थापना दिवस

मंदार तराई स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में आज देवोत्थान एकादशी पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

By SHUBHASH BAIDYA | October 31, 2025 7:08 PM

बौंसी मंदार तराई स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में आज देवोत्थान एकादशी पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर समिति सदस्यों द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. मालूम हो कि देवोत्थान एकादशी के मौके पर लक्ष्मी नारायण मंदिर का स्थापना दिवस भी मनाया जाता है. इस वर्ष मंदिर का 25वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर मंदिर परिसर में महाआरती और अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. धार्मिक न्यास समिति के शंकर सिंह ने बताया कि लक्ष्मी नारायण मंदिर का 25वां वार्षिकोत्सव एवं मंदार महा आरती का भव्य आयोजन देवोत्थान एकादशी के मौके पर आज किया जायेगा. सुबह में 10 बजे भगवान का महा श्रृंगार और महाअभिषेक किया जायेगा. जबकि दोपहर में 3 बजे महा हवन का कार्यक्रम होगा. संध्या में 5 बजे से मंदार महा आरती का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जो 16वें साल से लगातार आयोजित की जा रही है. मालूम हो कि इस मंदिर का निर्माण देवोत्थान एकादशी के दिन 2001 में किया गया था. इसलिए हर साल स्थापना दिवस इसी तिथि को मनाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है