शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण

थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया हैं.

By SHUBHASH BAIDYA | April 4, 2025 8:03 PM

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया हैं. घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने थाना पहुंचकर मुंगेर जिले के टेटियाबंबर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनगामा गांव के दिलखुश कुमार के विरुद्ध पुलिस से लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने व लड़की को बरामद करने की मांग की हैं. पीड़ित परिजनों ने बताया की उनकी लड़की शौच के लिये बहियार की तरफ गयी थी. इसी क्रम में उक्त युवक दिलखुश कुमार ने बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया. जब उसे फोन कर लड़की वापस करने की बात कही जा रही है तो वह तरह-तरह की धमकी दे रहे हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले कि जांच पड़ताल की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है