Katoriya vidhansabha 2025:‘लोकतंत्र की है यही पहचान, मत-मतदाता व मतदान’

Katoriya vidhansabha 2025:‘लोकतंत्र की है यही पहचान, मत-मतदाता व मतदान’

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | November 3, 2025 9:41 PM

जयपुर हाइस्कूल से झारखंड बॉर्डर तक निकली मतदाता जागरूकता रैली Katoriya vidhansabha 2025: जयपुर/कटोरिया. प्रखंड के जयपुर स्थित कैलाश मिश्र उच्च विद्यालय से सोमवार को मेगा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें सामान्य प्रेक्षक शनावास एस, कटोरिया बीडीओ देवाशीष कुमार, बीइओ मनोज मिश्र, बीपीआरओ उपेंद्र कुमार, एमओ दिग्विजय व जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार के अलावा काफी संख्या में आंगनबाडी सेविका, जीविका दीदी, चरकापाथर मिशन स्कूल की छात्राओं व स्थानीय महिला-पुरूषों ने काफी संख्या में भाग लिया. जयपुर हाइस्कूल से निकली मतदाता जागरूकता रैली को अधिकारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में शामिल सभी लोग पैदल मार्च करते व जागरूकता नारा लगाते लगभग तीन किलोमीटर दूर चौवालीस मोड स्थित झारखंड बॉर्डर तक पहुंचे. फिर नारायणपुर गांव होते हुए वापस लौटे. इस क्रम में जागरूकता नारों के माध्यम से लोगों को ना सिर्फ एक-एक वोट की कीमत बताई गई, बल्कि लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ-चढकर हिस्सा लेकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की गई. जागरूकता रैली में चरकापाथर मिशन स्कूल की छात्राओं की टोली आकर्षण का केंद्र बनी रही. हाइस्कूल परिसर में रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया. सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी लोगों ने निर्भिक व निष्पक्ष होकर मतदान करने की शपथ ली. इस मौके पर संजीत कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, महिला पर्यवेक्षिका रानी पिंकी, शिक्षक महेश कुमार यादव, नंदलाल यादव, मनीष चौधरी, हीरालाल, राकेश गुप्ता, अविनाश कुमार, विनय बेसरा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है