Katoriya vidhansabha 2025: ‘वोट हमारा है अधिकार, नहीं करें इसको बेकार’ के लगे नारे

Katoriya vidhansabha 2025: ‘वोट हमारा है अधिकार, नहीं करें इसको बेकार’ के लगे नारे

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | November 3, 2025 9:43 PM

बीसीओ व पैक्स अध्यक्ष के संयुक्त नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान Katoriya vidhansabha 2025: कटोरिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित कठौन पैक्स गोदाम में सोमवार को बीसीओ राकेश रंजन व पैक्स अध्यक्ष सह नगर पंचायत के उपचेयरमैन प्रतिनिधि फकरे आलम के संयुक्त नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. पैक्स गोदाम से निकली प्रभात फेरी में शामिल ग्रामीणों ने जागरूकता नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक व प्रेरित किया. इस क्रम में ‘वोट हमारा है अधिकार, नहीं करें इसको बेकार’, ‘जागो-जागो हे मतदाता, तुम बिहार के भाग्य विधाता’, ‘सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो’, ‘जाति पे ना धर्म पे, बटन दबेगा कर्म पे’ नारे बुलंद किए गए. कठौन पैक्स अध्यक्ष फकरे आलम ने क्षेत्र के लोगों से आगामी 11 नवंबर को लोकतंत्र के महापर्व में अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर अपने पसंद के योग्य व कर्मठ उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद टुनटुन दास, अजीम अंसारी, मंटु शर्मा, महेश दास, गोविंद दास, हातिम अंसारी, वीरेंद्र ठाकुर, विशेश्वर राय, महादेव मंडल, राजेश यादव, कैलाश महतो, मोहन दास, अशर्फी महतो, सुरेश राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है