कटोरिया विधानसभाा : गोली बनाकर मतदाताओं को मताधिकार के महत्व के बारे में बताया

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्येनजर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक व प्रेरित करने को लेकर रविवार को सीडीपीओ वंदना दास के निर्देशन में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | November 2, 2025 8:38 PM

कटोरिया. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्येनजर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक व प्रेरित करने को लेकर रविवार को सीडीपीओ वंदना दास के निर्देशन में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस क्रम में जमदाहा पंचायत के जमुआ आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 138 पर महिला पर्यवेक्षिका रानी पिंकी की मौजूदगी में रंगोली बनाकर मतदाताओं को मताधिकार के महत्व के बारे में बताया गया. फिर आंगनबाड़ी केंद्र से पोषक क्षेत्र होते हुए प्रोन्न्त मध्य विद्यालय जमुआ तक प्रभातफेरी निकाली गयी. इस क्रम में जागरूकता नारे लगाते हुए शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में शामिल आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व ग्रामीण महिला-पुरूषों ने ‘देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा’, ‘जागरूक देश की यही पहचान, हो शत-प्रतिशत मतदान’, ‘चाहे नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेवारी’ आदि नारों को बुलंद करते हुए लोगों को आगामी 11 नवंबर को अपने बूथ पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर शपथ भी दिलायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है