Katoria Assembly : प्रभातफेरी निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

Katoria Assembly : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार की सुबह प्रभातफेरी निकाली गयी

By SHUBHASH BAIDYA | November 4, 2025 8:12 PM

Katoria Assembly : बौंसी.

विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार की सुबह प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हर्ष पराशर और सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ कुमार के साथ अभियान में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार, नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सोनाली कुमारी, एलएनडी प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय व सीएनडी उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक सहित अन्य ने भाग लिया. सीएनडी उच्च विद्यालय से प्रभातफेरी निकाल कर मुख्य चौक, गांधी चौक होते हुए मारवाड़ी गली और यहां से दुमका रोड और पुनः विद्यालय परिसर जाकर समाप्त हुई. इस दौरान लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया. इस दौरान पहले मतदान, फिर जलपान, मेरा वोट, मेरा अधिकार जैसे नारे भी लगाये गये. पदाधिकारी द्वारा वोटर गाइड से संबंधित पर्ची भी लोगों के बीच बताकर जागरूक किया गया. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में कुल 1,34,900 मतदाता इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदाताओं से अपील की गयी है कि वे निर्भय होकर, बिना किसी दबाव के मतदान केंद्रों पर पहुंचें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है