जेएमएम नेता ने लखनौड़ी व दोमुहान पंचायत में चलाया जनसंपर्क अभियान
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हीरालाल मंडल ने बुधवार को लखनौड़ी पंचायत के कुनौनी, रजौन, अम्बा, एकोरिया, करार तथा दोमुहान पंचायत के देवकल-कोल, कराहबांध आदि गांवों सहित बांका प्रखंड के चांदन नदी किनारे कई सुदूरवर्ती घरों में दौरा किया और जनसंपर्क अभियान चलाया.
बांका. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हीरालाल मंडल ने बुधवार को लखनौड़ी पंचायत के कुनौनी, रजौन, अम्बा, एकोरिया, करार तथा दोमुहान पंचायत के देवकल-कोल, कराहबांध आदि गांवों सहित बांका प्रखंड के चांदन नदी किनारे कई सुदूरवर्ती घरों में दौरा किया और जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने ग्रामीण जनता को आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में प्रतिनिधित्व का चुनाव सजगता के साथ करने की बात कही. साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार वोटरलिस्ट सत्यापन में आधार को मान्यता प्राप्त 12वां दस्तावेज बताया, इसकी भी जानकारी प्रमुखता से लोगों को दी. उन्होंने झारखंड में चलाये जा रहे हेमंत सरकार के मईया सम्मान योजना की जानकारी दी. इस मौके पर बलराम राय, दिनेश टुडू, सुधाकर यादव, शारदा यादव, बजरंगी राय, मिट्ठू लैया सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
