जैष्टगौर नाथ मंदिर सज धज कर तैयार, आज महाआरती
प्रखंड क्षेत्र के सुप्रसिद्ध जैष्टगौर नाथ मंदिर में आज महारुद्राभिषेक व महाआरती तथा भष्म आरती का आयोजन होगा
अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के सुप्रसिद्ध जैष्टगौर नाथ मंदिर में आज महारुद्राभिषेक व महाआरती तथा भष्म आरती का आयोजन होगा. जिसमें मुख्य रूप से यजमान के रूप में भवन निर्माण मंत्री जयंत राज तथा उनकी पत्नी रहेंगे. इसको लेकर गुरुवार को भवन निर्माण मंत्री द्वारा जैष्टगौर मंदिर का दौरा किया गया तथा सभी अपने कार्यकर्ता समेत अन्य अधिकारी को निर्देशित किया कि पांच सितंबर की संध्या तीन बजे से मंदिर में रुद्राभिषेक भगवान शिव का किया जायेगा. जबकि संध्या छह बजे चांदन नदी पर बने शिव गंगा तट पर महाआरती बनारस के विद्वान पंडितों द्वारा किया जायेगा, जबकि सात बजे भष्म आरती उज्जैन के पंडितों द्वारा किया जायेगा. जबकि आठ बजे महाप्रसाद वितरण किया जायेगा, जबकि पुरा मंदिर परिसर सज धज कर तैयार हो चुका है. मंदिर परिसर सहित आसपास के रास्ते पर स्ट्रीट लाइट जबकि कुछ जगहों पर सोलर लाइट लगायी गयी है, इसको लेकर मंत्री जयंत राज के द्वारा सभी जगहों को देखा गया तथा सभी आमजन को इस कार्यक्रम में आने की अपील की. इसको मुर्त रुप देने को लेकर सभी जदयू कार्यकर्ता लगे हुए है. इस मौके पर बीडीओ प्रतीक राज, शिव मंडल, मनिष झा, प्रशांत कापरी, निरज कुमार, अमीत कुमार, दुर्गा सिंह, आत्मदेव सिंह, मुखिया आशुतोष सिंह, प्रशांत मंडल, अंजनी कुमार, चंदन कुमार, जयराम यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
