दक्षिणी बारणे व चंदुआरी पैक्स की जांच में अनियमितता हुआ उजागर
-डीएम ने चांदन बीसीओ से स्पष्टीकरण समर्पित करने का दिया निर्देश
-डीएम ने चांदन बीसीओ से स्पष्टीकरण समर्पित करने का दिया निर्देश चांदन-कटोरिया. डीएम अंशुल कुमार द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम द्वारा चांदन प्रखंड के दक्षिणी बारणे व चंदुआरी पैक्स में व्यापक अनियमितता पायी गयी है. डीएम ने चांदन बीसीओ औंकार कुमार को स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है. विदित हो कि डीएम द्वारा गठित टीम में शामिल राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक, डीसीओ व एडीएम (विभागीय जांच) सह डीएसओ द्वारा संयुक्त जांच की गयी थी. जांच में विभिन्न प्रकार की अनियमितता पायी गयी. इसमें दक्षिणी बारणे व चंदुआरी पैक्स में क्रय किए गए धान के बोरे को स्टैकिंग कर नहीं रखा गया था. जिससे उक्त गोदाम में अवशेष धान की मात्रा का सत्यापन नहीं किया जा सका. दक्षिणी बारणे पैक्स अध्यक्ष का मैप्ड गोदाम दो सौ मैट्रिक टन का है. इसके बावजूद मैप्ड गोदाम से इतर धान रखा गया था. बीसीओ द्वारा धान अधिप्राप्ति 2024-25 मार्ग निर्देशिका का उल्लंघन कर राईस मिल में धान भंडारित करवाया गया है. इसका प्रतिवेदन भी बीसीओ द्वारा ऑनलाइन सत्यापित किया गया है. बीसीओ द्वारा चंदुआरी पैक्स में धान अधिप्राप्ति 2024-25 मार्ग निर्देशिका के विरूद्ध बमभोला अरबा राईस मिल ग्राम भोरसार को निजी गोदाम का प्रस्ताव भेजा गया था. जिसमें धान भंडारित है. उक्त राईस मिल द्वारा जीएसटी रिटर्न फाइल भी किया जाता है. मैप्ड द्वितीय पैक्स गोदाम का कराए गए मैपिंग में चौहद्दी भी दर्ज नहीं है. डीएम द्वारा पत्र जारी कर बीसीओ को चौबीस घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. -चंदुआरी पैक्स से संबंधित स्पष्टीकरण समर्पित कर दिया गया है. वहां एकरारनामा के अनुरूप धान रखा गया है. दक्षिणी बारणे पैक्स से संबंधित स्पष्टीकरण भी चिंहित बिंदु की जानकारी प्राप्ति होते ही समर्पित कर दिया जायेगा. औंकार कुमार, बीसीओ चांदन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
