चुनाव के पूर्व निरोधात्मक कार्रवाई करें तेज : एसडीपीओ
एसडीपीओ अमर विश्वास ने सदर थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा की
बांका. आगामी विधानसभा चुनाव व पर्व-त्योहार को लेकर बांका पुलिस अलर्ट पर चल रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को एसडीपीओ अमर विश्वास ने सदर थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा की. इस दौरान पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. समीक्षा के क्रम में उन्होंने लंबित कांडों की जांच कर त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. कहा कि लंबित कांडों में फरार चल रहे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करेें. मामले में विगत पांच वर्ष के संज्ञेय अपराध से जुड़े अपराधियों के ताजा गतिविधियों पर नजर रखने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर का विभाजन करते हुये प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को कई अहम निर्देश दिये. वहीं निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाने की बात कहीं गयी. इसके पूर्व एसडीपीओ के नेतृत्व में शहर स्थित पुरानी ठाकुरबाड़ी के समीप सघन वाहन चेकिंग चलाया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को चुनाव के पूर्व कई टास्क दिये गये है. जिसे निर्धारित समय में पूरा किया जाना है. समीक्षा के दौरान मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को अपने सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए संदिग्ध लोगों की पहचान करने एवं रात्रि गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया है. इस मौके पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआइ ब्रजेश कुमार सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
