पीएम की दिवंगत माता का अपमान, समस्त माता का है अपमान : रामनारायण
प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माता पर अमर्यादित भाषा बोलकर नारा लगाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया.
बांका. दरभंगा में महागठबंधन के एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माता पर अमर्यादित भाषा बोलकर नारा लगाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि दरभंगा में हुए इस प्रकरण से महागठबंधन की घृणित मानसिकता को दर्शाता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री की माताजी को अपमानित किया जाना, देश की करोड़ों माताओं का अपमान है. देश की सेवा में निस्वार्थ भाव से काम करने वाले प्रधानमंत्री की माता के प्रति अनादर और अपशब्द का प्रयोग करने वाले राजद और कांग्रेस के नेता को बिहार और देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. राजद और कांग्रेस पार्टी की माताओं और बहनों के प्रति घृणित सोच को बिहार देख रहा है. ऐसी सोच के साथ बिहार की जनता करारा जवाब देने जा रही है. आगे पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और राजद के नेता तेजस्वी यादव के अंदर जरा भी लज्जा नाम की चीज है तो, वे सार्वजनिक मंच से माफी मांगे. भागलपुर के पूर्व प्रत्याशी रोहित पांडे ने कहा कि आज भी देश में इंदिरा गांधी से लेकर राहुल गांधी तक, बिहार में लालू यादव से लेकर तेजस्वी यादव में, किसी प्रकार का कोई अंतर नहीं है. देश की माताओं का अपमान करने की वही आदत आज भी इन दोनों युवराज के अंदर भरा हुआ है. इस मौके पर कुमार प्रणय, अजय दास, मनोज यादव, उज्ज्वल सिन्हा, सुरेश चौधरी, महेश गुप्ता, रामानंद चौधरी, हीरालाल मंडल, सुभाष साह, मुकेश सिन्हा, चंद्रभानु महतो, उगेंद्र मंडल, रेखा बर्मा, डॉली गुप्ता, नीलम सिंह, भारती ठाकुर, पूनम झा, रिपुसुदन सिंह, अभिनाश सिंह, प्रभास मंडल, भोला पासवान, बिकास चौरसिया, बैद्यनाथ दास, आशीष सिंह, बालकिशोर घोष, प्रमोद मंडल, रघु चौधरी, अभिषेक, पंकज दास सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
