सखी वार्ता में छात्राओं को अधिकारों की दी जानकारी

सदर प्रखंंड के खमारी विद्यालय में आयोजन

By SHUBHASH BAIDYA | August 21, 2025 8:55 PM

बांका. महिला एवं बाल विकास निगम, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन एवं वन स्टॉप सेंटर की ओर से गुरुवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सदर प्रखंंड के खमारी विद्यालय में सखी वार्ता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बालिकाओं व महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ शेखर कुमार दास, नीति आयोग के सहयोगी बचपन बचाओ आंदोलन के जिला समन्वयक शंभु कुमार, लेखा सहायक उत्कर्ष आनंद सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है