चौपाल में किसानों को व्यवसायिक व लाभदायक खेती की दी जानकारी

प्रखंड क्षेत्र की छतहार पंचायत अंतर्गत टीना गांव में कृषि विभाग ने कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन वार्ड सदस्य रंजीत मंडल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया

By SHUBHASH BAIDYA | December 8, 2025 6:29 PM

शंभुगंज के टीना गांव में कृषि जन कल्याण चौपाल आयोजित

शंभुगंज.

प्रखंड क्षेत्र की छतहार पंचायत अंतर्गत टीना गांव में कृषि विभाग ने कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन वार्ड सदस्य रंजीत मंडल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. चौपाल में उपस्थित कृषि समन्वयक विकास कुमार ने उपस्थित किसानों को मिट्टी जांच के आधार पर संतुलित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग, फसल अवशेष प्रबंधन व जैविक खेती को बढ़ावा, रबी फसलों का जलवायु अनुकूल कृषि कार्य से संबंधित, रबी फसलों में लगने वाले रोग व कीट-व्याधि प्रबंधन, समेकित कृषि प्रणाली, दलहन की वैज्ञानिक खेती, रबी मक्का की उन्नत खेती, केंचुआ खाद, सब्जियों की वैज्ञानिक खेती, तेलहन की वैज्ञानिक खेती, स्वीट कार्न, बेबी कार्न की व्यवसायिक खेती सहित अन्य प्रकार के लाभदायक खेती, जिससे किसानों को कम लागत में अधिक लाभ मिल सके, इसके संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. मौके पर कृषि समन्वयक विकास कुमार, एटीएम सुमीत कुमार, किसान सलाहकार नीलम कुमार, किसान प्रकाश मंडल, उपेन्द्र मंडल, दिलीप कुमार मंडल, गणेश तांती, डिबु तांती, रविन्द्र तांती, लुटन मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है