जिप सदस्य ने पेयजल आपूर्ति निर्माण का किया उदघाटन

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध झरना मेला प्रांगण में जिप सदस्य उत्तरी विश्वजीत दीपांकर ने मंगलवार को पेयजल आपूर्ति निर्माण का उदघाटन किया.

By SHUBHASH BAIDYA | December 30, 2025 10:27 PM

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध झरना मेला प्रांगण में जिप सदस्य उत्तरी विश्वजीत दीपांकर ने मंगलवार को पेयजल आपूर्ति निर्माण का उदघाटन किया. बताया जा रहा है कि यह योजना यहां जिला परिषद कोटे से 15वीं वित्त आयोग योजना के अंतर्गत 6 लाख 50 हजार की लागत से कार्य को पूरा किया गया है. जिसमें 200 फीट गहरा व 6 इंच मोटा बोरिंग करायी गयी है. मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर माता झरना देवी के प्रांगण में दो दिनों तक भव्य मेला का आयोजन होता है. जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. मेला प्रांगण में अब पेयजल की सुविधा हो जाने से मेला आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए कोई परेशानी नही होगी. इस मौके पर पूर्व मुखिया कैलाश विहारी, ब्रजेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार सिंह, मंटु राय, सतीश राय, विपिन मरांडी, रामबरन कुमार, सोनू कुमार, संजय कुमार, पंचानंद, अविनाश कुमार, बबलू मरांडी, रघु मूर्मू के अलावा दर्जनों स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है