शिविर में छात्राओं को लगाए गए एचपीवी की वैक्सिन

शिविर में छात्राओं को लगाए गए एचपीवी की वैक्सिन

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | November 3, 2025 9:33 PM

चांदन. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानि गत 17 सितंबर से चलाये जा रहे ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ कार्यक्रम के तहत सोमवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिलजोरी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय में पढ़ने वाली 9 वर्ष से 14 वर्ष तक की 67 बच्चियों को गर्भाशय के कैंसर से बचाने के लिए एचपीवी की वैक्सिन लगाए गए. स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी महिलाओं तक समग्र स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. जिससे उन्हें सम्मानपुर्वक सुरक्षित व स्वस्थ जीवन जीने का अवसर मिलेगा. स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पूरे प्रखंड क्षेत्र में शिविर का आयोजन कर महिलाओं को हर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी. कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ मेघना मेहरोत्रा, सीएचओ विनीता भारती, एएनएम प्रियंका कुमारी, फार्मसिस्ट अनुज, बीसीएम संजय कुमार, बीएमसी यूनिसेफ पंकज झा आदि ने अहम भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है