हार्ट अटैक आने से होमगार्ड जवान की मौत

हार्ट अटैक आने से होमगार्ड जवान की मौत

By SHUBHASH BAIDYA | October 5, 2025 9:31 PM

बांका. जिला मुख्यालय स्थित एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा के आवास पर तैनात होमगार्ड जवान 50 वषीय राजेश कुमार मंडल की हार्टअटैक से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि होमगार्ड बांका थाना क्षेत्र के महाराजगंज लहैता गांव निवासी थे. जो फिलहाल एसपी के आवास पर डयूटी कर रहे थे. ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन में पुलिस जवान ने उन्हे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में गम का माहौल छा गया. वहीं शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया. इसके बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में भी मातम का माहौल है. उधर घटना के बाद होमगार्ड के जिलाध्यक्ष नकुल प्रसाद, वशिष्ट कुमार, राकेश पंकज, अनिरुद्व मंडल, सुनील सिंह, सुरेंद्र, दिलीप, अनिल कुमार, सन्नी सहित संघ के अन्य लोग पहुंचे. जहां दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य बनाये रखने की बात कही. बाइक गड्ढे में जाने से युवक हुआ जख्मी बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमदाहा के समीप बाइक गड्ढे में जाने से एक युवक गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक का सदर अस्पताल में उपचार किया गया. जानकारी के अनुसार रतनपुर गांव के निवास कुमार बाइक से बांका जा रहा था. इसी दौरान जमदाहा के समीप बाइक गड्ढे में जाने से असंतुलित होकर गिर गया. जिसमे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है