तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरायी, चालक जख्मी, रेफर

शंभुगंज-असरगंज मुख्य मार्ग पर कष्टिकरी मोड़ के समीप तेज रफ्तार एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | November 19, 2025 6:23 PM

शंभुगंज. शंभुगंज-असरगंज मुख्य मार्ग पर कष्टिकरी मोड़ के समीप तेज रफ्तार एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद जख्मी चालक को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया. साथ ही घटना की सूचना जख्मी को परिजनों को दिया. अस्पताल में चिकित्सक ने जख्मी चालक का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, शंभुगंज-असरगंज मुख्य मार्ग पर कष्टिकरी मोड़ के समीप बाथ गांव के अरुण कुमार अपने बाइक से घर जा रहे था. बाइक की रफ्तार तेज रहने के कारण चालक ने संतुलन को दिया और बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में बाइक चालक अरुण कुमार गंभीर रूप से जख्मी होकर वहीं गिर पड़ा. परिजनों ने बताया कि मायागंज भागलपुर में चिकित्सक ने जख्मी को सिलीगुड़ी रेफर कर दिया. परिजन जख्मी को लेकर सिलीगुड़ी के लिए निकल गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया अगर बाइक चालक हेलमेट पहने रहता तो चालक इस तरह गंभीर रूप से जख्मी नहीं होता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है