शिविर में पशुओं के स्वास्थ्य की जांच, बीमारी से बचाव की दी जानकारी

क्षेत्र के पशुपालकों की सुविधा और पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर रविवार को पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ. राजीव रंजन के नेतृत्व में किया गया

By SHUBHASH BAIDYA | December 28, 2025 7:23 PM

बौंसी. क्षेत्र के पशुपालकों की सुविधा और पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर रविवार को पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ. राजीव रंजन के नेतृत्व में किया गया. इसका उद्घाटन नगर अध्यक्ष कोमल भारती, जिला पशुपालन पदाधिकारी, वार्ड पार्षद गुलशन सिंह और दीपक रजक ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में पशु चिकित्सकों की टीम ने गाय, भैंस, बकरी सहित अन्य घरेलू पशुओं की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक दवा दी. शिविर के दौरान पशुओं का टीकाकरण, कृमिनाशक दवा वितरण व सामान्य रोगों का उपचार किया गया. पशुपालकों को पशुओं के रख-रखाव, पोषण और बीमारियों से बचाव को लेकर उपयोगी जानकारी भी दी गयी. शिविर में मौजूद प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि पशुओं की उत्पादकता बढ़े और बीमारी से होने वाले नुकसान को रोका जा सके. शिविर में बड़ी संख्या में पशुपालक अपने पशुओं के साथ पहुंचे और इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर नियमित रूप से लगाए जाने चाहिए, जिससे पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर बना रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है