जिला व प्रखंड स्तर पर आज लगेगा स्वास्थ्य शिविर

जिला व प्रखंड स्तर पर आज लगेगा स्वास्थ्य शिविर

By SHUBHASH BAIDYA | September 9, 2025 9:36 PM

बांका. अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 अंतर्गत माह सितंबर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के तहत जिला व प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगी. प्रखंड स्तर पर यह शिविर प्रखंड कार्यालय परिसर व व्यापार मंडल परिसर में संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित होगी. जबकि जिला स्तर पर जिला केंद्रीय सहकारिता बैंक लिमिटेड बांका में जिला असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी शिविर के प्रभारी होंगे. इसको लेकर सहकारिता पदाधिकारी ने एक पत्र जारी कर सभी पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधकों को शिविर में भाग लेने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है