धरवाटिल्हा में भागवत कथा को ले निकली भव्य कलश शोभायात्रा

चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के धरवाटिल्हा (पैलवा ) गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | October 26, 2025 8:02 PM

चांदन. चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के धरवाटिल्हा (पैलवा ) गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें करीब 501 कन्याओं व महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया. शोभायात्रा में शामिल रथ, घोड़े, विभिन्न देवी देवताओं की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही. बैंड-बाजे के साथ धरवाटिल्हा गांव से निकली कलश शोभायात्रा पहरीडीह व कच्ची कांवरिया पथ के यादोरायडीह, हरकट्टा मोड़ होते हुए चांदन नदी के गोड़ियारी के पावन घाट पर पहुंची. जहां यज्ञाचार्य सह कथावाचक आचार्य जनार्दन पाण्डेय, पंडित सुधीर पाण्डेय, सुजीत पाण्डेय, दीपक पाण्डेय व पुरोहित रामजी मिश्रा द्वारा यजमान सप्तनिक गाजो मंडल व कबूतरी देवी को वैदिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना के बाद वरुण देवता का आह्वान कराया गया, फिर पूजन कलश में जल भरवाया गया. आयोजन को सफल बनाने में सामाजिक कार्यकर्ता शिवनारायण मंडल, संजय यादव, पंचायत के मुखिया गुलटन रजक, सरपंच बीरेंद्र दास, पंसस प्रतिनिधि दिलीप यादव, मनोज यादव, रोहित मंडल, गोपाल मंडल, राजेंद्र मंडल सहित दर्जनों गणमान्य लोगों की सक्रिय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है