बौंसी मेला में ग्राम श्री व व्यंजन मेला बनेगा मुख्य आकर्षण

दर्शकों को कुछ खास देखने व चखने को भी मिलेगा

By SHUBHASH BAIDYA | January 7, 2026 8:20 PM

ग्रामीण संस्कृति व देसी स्वाद का होगा संगम

बौंसी. बांका जिले के ऐतिहासिक व आस्था के प्रतीक बौंसी मेला में इस वर्ष भी दर्शकों को कुछ खास देखने और चखने को मिलेगा. डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से मेले की भव्यता बढ़ाने के उद्देश्य से ग्राम श्री व व्यंजन मेला को विशेष रूप से विकसित किया जा रहा है, जो मेले के सबसे बड़े आकर्षण के रूप में उभरकर सामने आयेगा.

ग्राम श्री में दिखेगी गांव की असली तस्वीर

ग्राम श्री पंडाल में ग्रामीण जीवन की संपूर्ण झलक प्रस्तुत की जायेगी. यहां कृषि से जुड़े औजार, लोक, हस्तशिल्प से जुड़ी सामग्री का स्टॉल लगाया जायेगा. जहां किसान के साथ-साथ आम लोग यहां अपने पसंदीदा सामान की खरीदारी कर पाएंगे. इस परिसर में देश के विभिन्न जगहों से दुकानदार पहुंचेंगे, जहां कश्मीर के ऊनी कपड़े के साथ-साथ उत्तर प्रदेश से आये दुकानदारों के द्वारा लकड़ी के नक्काशीदार पलंग, सोफा व अन्य वस्तुएं बेचीं जायेगी. संवेदक पूजा अग्रवाल की ओर से बौंसी पुलिस अनुमंडल कार्यालय समीप इसके लिए आकर्षक पंडाल बनाया जायेगा.

व्यंजन मेला में मिलेगा देसी स्वाद का खजाना

वहीं दूसरी ओर मेला परिसर में व्यंजन मेला स्वाद के शौकीनों के लिए खास रहेगा. इसमें क्षेत्रीय और पारंपरिक व्यंजनों की खुशबू हर किसी को अपनी ओर खींचेगी. सत्तू, खाजा, तिलकुट, दही-बड़ा, लिट्टी-चोखा समेत अनेक देसी मिठाई और व्यंजनों की दुकानें सजेंगी. खास बात यह होगा कि अधिकांश व्यंजन स्थानीय महिला समूहों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये जायेंगे. इससे उन्हें स्वरोजगार का भी अवसर मिलेगा.

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा

ग्राम श्री और व्यंजन मेला के माध्यम से न सिर्फ ग्रामीण संस्कृति को मंच मिलेगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों, किसानों और महिला समूहों की आय में भी बढ़ोतरी होगी. इससे आत्मनिर्भर गांव की सोच को मजबूती मिलने की उम्मीद है.

दूर-दराज से आने वाले सैलानियों के लिए रहेगा खास आकर्षण

जिला प्रशासन का मानना है कि ग्राम श्री और व्यंजन मेला की वजह से इस बार बौंसी मेला में सैलानियों की संख्या और बढ़ेगी. ग्रामीण परंपरा, संस्कृति और स्वाद का यह संगम बौंसी मेला को एक अलग पहचान देगा और आगंतुकों के लिए यादगार अनुभव बनेगा. ग्राम श्री और व्यंजन मेला लोगों को न सिर्फ मनोरंजन बल्कि अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर भी प्रदान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है