महिला पुलिसकर्मी के गले से सोने की चेन चोरी
धनकुंडनाथ शिव मंदिर में पूजा के दौरान हुई घटना
धोरैया. धनकुंड थाना में कार्यरत एक महिला पुलिसकर्मी ममता कुमारी के गले से सोने की चेन चोरी हो गयी. महाशिवरात्रि के दूसरे दिन धनकुंड नाथ धाम में गुरुवार को दिन के करीब 10 बजे पूजा-अर्चना के दौरान यह घटना हुई. महिला पुलिस कर्मी ने बताया कि बाबा के गर्भगृह में पूजा के दौरान किसी महिला ने भीड़ का फायदा उठाते हुए उनके गले से सोने की चेन की चोरी कर ली. जब तक वह कुछ समझ पाती, तब तक भीड़ का फायदा उठाकर महिला फरार हो गयी. सोने की चेन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बतायी जा रही है. वहीं सूचना पर धनकुंड थानाध्यक्ष छोटू कुमार मंदिर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की बात कही. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जायेगा. उधर मंदिर कमेटी के सदस्यों ने पूजा करने आयी महिला व पुरुष श्रद्धालु भक्तजनों से अपने-अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करने की अपील की है. सोने व चांदी के जेवरात पहनकर नहीं आने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
