ग्रामीण आजीविका को सुदृढ़ करने में बकरी पालन की महत्वपूर्ण भूमिका

चांदन के बेलहरिया व डुमरडीहा गांव में आयोजन

By SHUBHASH BAIDYA | August 21, 2025 7:26 PM

अंतरराष्ट्रीय बकरी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

कटोरिया.

अंतरराष्ट्रीय बकरी दिवस के मौके पर चांदन प्रखंड अंतर्गत बेलहरिया व डुमरडीहा गांव में गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सौजन्य से हुए कार्यक्रम में काफी संख्या में बकरी पालन से जुड़े महिला-पुरुष पशुपालकों ने भाग लिया. इस क्रम में परियोजना समन्वयक रंजीत कुमार ने अंतरराष्ट्रीय बकरी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि बकरी पालन की ग्रामीण आजीविका को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने यह भी बताया कि यह पशुपालन न केवल आर्थिक दृष्टि से सहायक है, बल्कि पोषण व महिला सशक्तीकरण के लिए भी बेहद उपयोगी सिद्ध हो रहा है. उन्होंने कहा कि संस्था का विश्वास है कि इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण समुदाय को सतत आजीविका की दिशा में प्रेरित करेंगे और पशुपालन आधारित अर्थव्यवस्था को नयी ऊर्जा प्रदान करेंगे. आयोजन को सफल बनाने में संस्था के सक्रिय कार्यकर्ता भोला साव, पांडव कुमार शर्मा, मनोज हेम्ब्रम, वीणा हेम्ब्रम, सुमिता हेम्ब्रम, पशु सखी शीला टुडू, प्रमोद कुमार, द्रोथी हांसदा, सुनीता हांसदा आदि लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है