बीआरसी से जनरेटर का डाइनेमो चोरी, थाना को दिया गया आवेदन

बीआरसी से जनरेटर का डाइनेमो चोरी, थाना को दिया गया आवेदन

By SHUBHASH BAIDYA | September 13, 2025 9:32 PM

बौंसी. सीएनडी उच्च विद्यालय परिसर स्थित शिक्षा विभाग के ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (बीआरसी) से चोरों ने जनरेटर का डाइनेमो उड़ा लिया. घटना शुक्रवार की बतायी जाती है. मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्याम सुंदर के द्वारा बौंसी थाना को आवेदन देने के साथ-साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बांका और जिला शिक्षा पदाधिकारी बांका को भी लिखित जानकारी दी गयी है. थाना में दिये आवेदन के अनुसार शुक्रवार को बीआरसी कार्यालय खुलने के बाद वहां कार्यरत कर्मी और प्रतिनियुक्ति शिक्षक करीब 10 बजे आये. यहां के पूर्व में संचालक जुगल किशोर साह दोपहर 2 बजे किसी कार्य से पहुंचे. जिस पर उन्होंने देखा कि बीआरसी के किचन के बगल का जनरेटर रूम का शटर तोड़कर दो जनरेटर का डायनेमो खोलकर अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कर्मियों द्वारा दी गयी. जिसके बाद शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना को आवेदन दिया गया. बीआरसी कर्मियों ने बताया कि जनरेटर विभागीय कार्यों और ट्रेनिंग प्रोग्रामों के दौरान बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगाया गया था. डाइनेमो चोरी होने से विभागीय कार्य प्रभावित हो सकते हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया गया है. साथ ही इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को भी दी गयी है. पुलिस ने मौके का मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है