जेनरल ऑब्जर्वर ने डिस्पैच सेंटर व बूथों का किया निरीक्षण

जेनरल ऑब्जर्वर ने डिस्पैच सेंटर व बूथों का किया निरीक्षण

By SHUBHASH BAIDYA | October 25, 2025 9:05 PM

अमरपुर. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए अधिकारियों का निरीक्षण लगातार जारी है. शनिवार को जेनरल ऑब्जर्वर रितेश चौहान ने एडीएम अजीत कुमार, बीडीओ प्रतीक राज, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि के साथ सीएमएस हाई स्कूल शाहपुर स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही वाहन कोषांग के लिए स्थल का मुआयना किया. इसके अलावा अधिकारियों ने प्रोन्नत मध्य विद्यालय महगामा तथा रतनपुर मकदुमा के चार बूथों का निरीक्षण किया. जेनरल ऑब्जर्वर ने स्थानीय अधिकारियों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने का सख्त निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है