कटोरिया के बूथों का सामान्य प्रेक्षक ने किया भौतिक सत्यापन

आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बुधवार को निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक शनावास एस ने कटोरिया प्रखंड के विभिन्न बूथों का भौतिक सत्यापन किया.

By SHUBHASH BAIDYA | October 29, 2025 8:27 PM

उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को दिए कई दिशा-निर्देश

कटोरिया. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बुधवार को निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक शनावास एस ने कटोरिया प्रखंड के विभिन्न बूथों का भौतिक सत्यापन किया. संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों को लेकर कई बिंदुओं पर समीक्षा भी की. इस दौरान मतदान केंद्रों पर वोटरों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर उपलब्ध सुविधाओं व संरचनाओं की अद्यतन रिपोर्ट ली. साथ ही उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को इस संबंध में निर्देशित भी किया. सामान्य प्रेक्षक के साथ बीडीओ देवाशीष कुमार व एमओ दिग्विजय कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे. सामान्य प्रेक्षक ने प्रखंड के मोचनमा, बुढ़ीघाट, मालबथान, पलनियां सहित अन्य मतदान केंद्रों का जायजा लिया. संबंधित बूथों के भवन की स्थिति, कमरे की उपलब्धता, पानी, बिजली, चार्जिंग प्वाइंट, शौचालय, सुरक्षा, सुरक्षा बलों के ठहरने की व्यवस्था, मतदान कार्य की वेब कास्टिंग की सुविधा सहित अन्य जानकारी ली. इस मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक संतोष कुमार गुप्ता सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है