विद्यालय के रसोईघर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग

विद्यालय के रसोईघर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग

By SHUBHASH BAIDYA | September 8, 2025 10:27 PM

धोरैया . प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय भतुवाचक में सोमवार को रसोईघर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गयी, जिससे विद्यालय में भगदड़ की स्थिति बन गयी. विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं सहित रसोईया भागकर विद्यालय भवन से बाहर निकल आये. जानकारी के अनुसार बच्चों के लिए तैयार किये जा रहे मध्याह्न भोजन के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गयी. खाना बना रही रसोईया ने जान बचाते हुए बाहर निकलकर शोर मचाया. वहीं मौजूद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को भी दी गयी. स्थानीय ग्रामीण विशंभर कुमार ने बताया कि सिलिंडर में करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक आग लगी रही, इसके उपरांत गैस खत्म हो जाने पर आग स्वयं बुझ गयी. अगलगी की घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है