अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | June 9, 2025 10:10 PM

कटोरिया. कटोरिया-सुईया मुख्य सड़क मार्ग पर सुईया थाना अंतर्गत अबरखा गांव के समीप सोमवार को हुई बाइक दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों में भागलपुर जिला के सन्हौला गांव निवासी प्रमोद तांती का 30वर्षीय पुत्र विनोद कुमार, शैलेंद्र कमार का 28वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार व रामविलास मंडल का 20वर्षीय पुत्र छोटू कुमार शामिल हैं. रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार व डा अमित महाजन ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. फिर गंभीर रूप से जख्मी सिंटू कुमार व छोटू कुमार को बेहतर इलाज को लेकर बांका रेफर कर दिया. एक अन्य सड़क दुर्घटना में अबरखा निवासी टीपन यादव जख्मी हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है