मामूली विवाद में मारपीट, चार जख्मी
कटोरिया थाना क्षेत्र की मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत काशमोह गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी
कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र की मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत काशमोह गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्य जख्मी हो गए. घायलों में काशमोह गांव निवासी संतलाल खैरा, उसकी पत्नी कलमी देवी, पुत्र कंचन कुमार व पुत्री काजल देवी शामिल हैं. सभी घायलों का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ. घटना के संबंध में गांव के ही भादो खैरा, प्रकाश खैरा, गुड़िया देवी, सुषमा देवी, रिंकू देवी, मंटु खैरा आदि के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर मामले की जांच व उचित कार्रवाई की गुहार लगायी गई है. घायल लोगों ने बताया कि घरेलू विवाद व मोबाइल को लेकर झगड़ा हो रहा था. तभी उक्त लोगों ने बेवजह गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. गाली देने का विरोध करने पर लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
