बिना बताये घर से निकला युवक पुल के नीचे घायल अवस्था में मिला, इलाज के दौरान मौत

थाना क्षेत्र के इंगलिशमोड़-श्ंभुगंज मुख्य मार्ग में कलिया नदी पुल के नीचे रविवार की देर शाम बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी

By SHUBHASH BAIDYA | November 10, 2025 8:07 PM

इंगलिशमोड़-श्ंभुगंज मुख्य मार्ग पर कलिया नदी पुल की घटना

फुल्लीडुमर

. थाना क्षेत्र के इंगलिशमोड़-श्ंभुगंज मुख्य मार्ग में कलिया नदी पुल के नीचे रविवार की देर शाम बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सुबह स्थानीय ग्रामीणों की नजर पुल के नीचे पानी में पड़े युवक पर पड़ी. युवक बेहोशी हालत में था, मौजूद ग्रामीणों ने उसे पानी से बाहर निकालकर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची एंबुलेंस से इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. फुल्लीडुमर थाना के सहायक थानाध्यक्ष शरद श्रीकांत ने बताया कि मृतक युवक की पहचान फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के दुधघटिया गांव निवासी सोनुल मुर्मू का 21वर्षीय पुत्र लक्ष्मण मूर्मू रूप में है. पोस्टमॉट्म के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना को लेकर फिलहाल परिजन द्वारा थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार युवक गत रविवार को संध्या अपने घर से बाइक लेकर परिजनों को बिना कुछ बताए घर से निकला था. इसी दौरान बाइक दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है